logo

इस देश की सरकार ने X पर लगाया बैन, इस्तेमाल करने पर देना होगा इतना जुर्माना 

X1.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X यानी ट्विटर पर बैन लगा दिया गया है। ब्राजील में X यूज करने पर यूजर को फाइन देना पड़ रहा है। ये स्थिति दरअसल X के द्वारा ब्राजील सरकार के एक आदेश को नहीं मानने के कारण पैदा हुई है। X के मालिक मस्क को ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव अपॉइंट करने का आदेश दिया था। लेकिन मस्क ने इस आदेश पर अमल नहीं किया। इसके बाद कोर्ट और सरकार की ओऱ से X को नहीं इस्तेमाल नहीं करने का आदेश य़ूजर को जारी किया गया है। ब्राजील में शुक्रवार की शाम तक X काम कर रहा था। इसे बंद करने के लिए ब्राजील टेलिकम्यूनिकेशन के अधिकारियों को 24 घंटे का समय दिया गया है। 


ब्राजील सरकार ने कहा कि बैन के बाद VPN के जरिए X को ऐक्सेस करने वाले यूजर्स पर हर दिन करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा। दूसरी ओर ऐपल और गूगल को ऑनलाइन स्टोर्स से X को ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का समय मिला है। इसके साथ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भी X ब्लॉक करने के लिए 5 दिन का टाइम दिया गया है। मोरेस ने अपने फैसले में कहा है कि X ब्राजील के सोशल नेटवर्क में पूरी तरह से गैरकानूनी माहौल बनाने में मदद कर रहा है और इसमें 2024 के स्थानीय चुनाव भी शामिल हैं। कंपनी की ओर से बार-बार कोर्ट की अवमानना की गयी है। 

Tags - government country X fine Brazil International News